NCERT Solutions for Class 6th: पाठ 12- संसार पुस्तक है हिंदी
NCERT Solutions for Class 6th: पाठ 12- संसार पुस्तक है हिंदी
NCERT Solutions for Class 6th: पाठ 12- संसार पुस्तक है हिंदी वसंत भाग-I
जवाहरलाल नेहरू
प्रश्न अभ्यास
पृष्ठ संख्या: 113
पत्र से
उत्तर
उत्तर
लाखों-करोड़ों वर्ष पहले हमारी धरती बेहद गर्म थी और इस पर कोई जानदार चीज़ नहीं रह सकती थी।
उत्तर
दुनिया का पुराना हाल चट्टानों के टुकड़े, वृक्षों, पहाड़ों, सितारे, नदियों, समुद्र, जानवरों की हड्डियों आदि चीज़ों से जानाजाता है।
उत्तर
उत्तर
उत्तर
पृष्ठ संख्या: 114
पत्र से आगे
3. मसूरी और इलाहाबाद शहर भारत के कौन से प्रदेश/प्रदेशों में हैं?
उत्तर
उत्तर
पत्थरों का उपयोग अन्य निम्नलिखित कामों में होता था-
• खेती के औजार बनाने में
• जानवरों के शिकार के लिए हथियार बनाने में
• आत्म-रक्षा के लिए
• मकान बनाने में
पृष्ठ संख्या: 115
भाषा की बात
ढकेलना, सरकना, खिसकना
इन चारों क्रियाओं का अंतर समझाने के लिए इनसे वाक्य बनाओ।
उत्तर
लुढ़कना - पूरी कोशिश करने के बाद भी पत्थर का लुढ़कना जारी रहा।
ढकेलना - इतने बड़े पत्थर ढकेलना कठिन काम है।
सरकना - इतनी पतली रस्सी को पकड़ कर सरकना संभव नहीं है।
खिसकना - मैं उस बैठक से खिसकना चाहता था।
निम्नलिखित शब्दों में यही प्रत्यय जोड़कर विशेषण बनाओ और इनके साथ उपयुक्त संज्ञाएँ लिखो -
पत्थर, काँटा, रस, जहर।
उत्तर
शब्द - विशेषण - संज्ञा शब्द
पत्थर - पथरीला - सड़क
काँटा - कँटीला - मार्ग
रस - रसीला - फल
जहर - जहरीला - साँप
यह वाक्य दो वाक्यों को मिलाकर बना है। इन दोनों वाक्यों को जोड़ने का काम जब-तो (तब) कर रहे हैं, इसलिए इन्हें योजक कहते हैं। योजक के रूप में कभी कोई बदलाव नहीं आता, इसलिए ये अव्यय का एक प्रकार होते हैं।
नीचे वाक्यों को जोड़ने वाले कुछ और अव्यय दिए गए हैं। उन्हें रिक्त स्थानों में लिखो। इन शब्दों से तुम भी एक-एक वाक्य बनाओ -
(क) कृष्णन फ़िल्म देखना चाहता है............मैं मेले में जाना चाहती हूँ।
► परन्तु
► परन्तु
(ख) मुनिया ने सपना देखा............वह चंद्रमा पर बैठी है।
► कि
► कि
(ग) छुट्टियों में हम सब........... दुर्गापुर जाएँगे............जालंधर।
► तो, नकि
(घ) सब्ज़ी कटवा कर रखना............घर आते ही मैं खाना बना लूँ।
► ताकि
(ड) ...................मुझे पता होता कि शमीम बुरा मान जाएगा...................मैं यह बात न कहता।
► यदि, तो
(च) मालती ने तुम्हारी शिकायत नहीं..........तारीफ़ ही की थी।
► बल्कि
(छ) इस वर्ष फसल अच्छी नहीं हुई है......अनाज महँगा है।
► इसलिए
(ज) विमल जर्मन सीख रहा है ........... फ्रेंच।
► या
बल्कि/ इसलिए / परंतु / कि / यदि / तो / नकि / या / ताकि
► तो, नकि
(घ) सब्ज़ी कटवा कर रखना............घर आते ही मैं खाना बना लूँ।
► ताकि
(ड) ...................मुझे पता होता कि शमीम बुरा मान जाएगा...................मैं यह बात न कहता।
► यदि, तो
(च) मालती ने तुम्हारी शिकायत नहीं..........तारीफ़ ही की थी।
► बल्कि
(छ) इस वर्ष फसल अच्छी नहीं हुई है......अनाज महँगा है।
► इसलिए
(ज) विमल जर्मन सीख रहा है ........... फ्रेंच।
► या
बल्कि/ इसलिए / परंतु / कि / यदि / तो / नकि / या / ताकि
बल्कि - राम केवल पढ़ने में ही नहीं बल्कि खेलने में भी अच्छा है।
इसलिए - वह दौड़ने में अच्छा है इसलिए मैं उसके साथ रेस लगाता हूँ।
परन्तु - मैं तो जाना चाहता था परन्तु उसने मना कर दिया।
कि - मुझे नहीं पता कि मोहित ने क्या कहा।
यदि - यदि मैं भी बड़ा होता तो यह काम कर सकता था।
तो - मुझे होता तो मैं मना नहीं करता।
नकि - हमें लोगों की अच्छाईयों को अपने जीवन में उतारना चाहिए नकि उनकी बुराइयों को।
या - मैं सेब या अमरुद में से एक खाऊँगा।
ताकि - रोहित कठिन परिश्रम कर रहा है ताकि वह परीक्षा में प्रथम आ सके।